रांची: जिला में कोरोना की टेस्टिंग को और सुलभ और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में टेस्टिंग सेंटर कार्यरत हैं। जिला प्रशासन अब अनुरोध के आधार पर भी मोबाइल टेस्टिंग वैन की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था बहाल कर रहा है।
50 या ज्यादा लोगों के समूह को मिलेगी सुविधा
जहाँ भी 50 या उससे अधिक की संख्या में लोग कोविड-19 की टेस्टिंग कराना चाहते हैं उनके मुहल्ले या कॉलोनी में भी टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। मोबाइल टेस्टिंग वैन ऐसे मोहल्ले/कॉलोनियों में जाकर लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग (RAT) करेगी।
व्हाट्सएप नंबर पर करें एस एम एस
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को व्हाट्सएप नंबर 9801592277 पर अपने पते का पूरा डिटेल्स मैसेज करना होगा
संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग की अपील
ज्ञात है कि राँची जिला में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का दर घट रहा है। जिला प्रशासन राँचीवासियों से यह अपील करता है कि संक्रमण की चेन को तोड़ने में वह सहयोग करें और राँची जिला को कोरोनामुक्त करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।लोग आवश्यकता के अनुसार अपने तथा अपने आस-पड़ोस के लोगों की कोरोना टेस्टिंग अवश्य कराएं।