झारखंड: ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अब महंगा हो गया है। इसके लिए अब आपको पहले से कहीं अधिक खर्च करने होंगे। केवल यहीं नहीं ड्राइविंग लाइसेंस समेत कुल डेढ़ सौ तरह की अन्य फीस भी दुगुनी कर दी है। यानि अब परिवहन विभाग में किसी तरह का कोई काम कराने जाएंगे तो उसमें पहले से अधिक शुल्क देना होगा। झारखंड मोटरगाड़ी संशोधन नियमावली-2021 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत पूर्व निर्धारित शुल्क में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। सरकार और परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर वाहनों के लिए परमिट लेने तक में आम लोगों को पहले से कहीं अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी। ड्राइविंग लाइसेंस सहित विभिन्न मदों में शुल्क बढ़ोतरी के इस फैसले के बाद आम लोगों में काफी नाराजगी है। शुल्क बढ़ोतरी से सरकार के खजाना भले ही भरे पर आम लोगों की जेब कटना तय है। लोगों की माने तो लगातार शुल्क बढ़ाए जा रहे हैं। लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया है। झारखंड मोटरगाड़ी संशोधन नियमावली-2021 के तहत शुल्क बढ़ने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्यालय से साफ्टवेयर में अपलोड किया जा रहा है। अब बढ़े हुए शुल्क के आधार पर फीस कटेगा।
अब देना होगा दुगना शुल्क
– लर्निंग लाइसेंस के लिए वर्तमान जांच शुल्क 100 से बढ़ा कर 200 रुपये कर दिया गया है।
– स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जांच शुल्क 300 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये किया गया है।
– लाइसेंस पर मौजूद फोटो बदलने पर 60 की जगह 100 रुपये कर दिया गया है।
– परमिट की अनुज्ञा पत्र का शुल्क बढ़ाकर 200 की जगह 400 रुपये किया गया है।
– मेडिकल सर्टिफिकेट शुल्क 60 रुपये की जगह 100 रुपये देने होंगे।
– कंडक्टर लाइसेंस जांच फीस 100 रुपये के बजाय 200 रुपये किया गया है।
– कंडक्टर लाइसेंस स्वीकृति फीस 150 की जगह 300 रुपये लगेंगे।
– वहीं अपील फीस 200 रुपये की जगह 300 रुपये कर दिया गया है।