धनबाद: सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामाकन का हाउसहोल्ड सर्वे किया जाएगा। 25 नवंबर से सर्वे की शुरुआत होगी। यह सर्वे आठ दिसंबर तक चलेगी। इसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को 23 दिसंबर तक सौंपनी है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सर्वे में 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में नामाकन की जाच की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में जो बच्चे नामाकित थे, उन्होंने वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नामाकन लिया है या नहीं या एक महीने से ज्यादा दिनों के लिए ड्रॉपआउट हैं तो उन्हें ड्रॉपआउट माना जाएगा। पिछले वर्ष के सरकारी स्कूलों में नामाकित छात्र इस वर्ष डीजी-साथ कार्यक्रम में नहीं जुड़ पाए या फिर शिक्षक की ओर से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं वह भी ड्रॉपआउट माने जाएंगे। कोविड-19 की वजह से जो बच्चे डीजी साथ कार्यक्रम से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं उनकी पहचान की जाएगी। बच्चों को स्कूल से जोड़ने, नामाकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित भी किया जाएगा। साथ ही, स्कूल के शिशु पंजी को अपडेट किया जाएगा। हाउसहोल्ड और स्कूल स्तर पर सर्वे के लिए सर्वे फॉर्म छपाया जाएगा। शिशु पंजी अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। 25 नवंबर से आठ दिसंबर तक हाउसहोल्ड सर्वे के बाद जिला स्तर पर कम से कम 10 हाउसहोल्ड और पाच स्कूलों का सैंपल चेकिंग किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि सर्वे के दौरान जो रिपोर्ट दी गई है वह सही है या नहीं।
Add A Comment