नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं कक्षा का रिजल्ट अब 20 जून को जारी नहीं होगा. सीबीएसई ने मंगलवार को मार्क्स सबमिट करने की तिथि बढ़ा दी है. नया शेड्यूल जारी करते हुए नोटिस जारी किया गया है. बताया गया है कि कोरोना महामारी, लॉकडाउन, रिजल्ट तैयार में लगे कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. अब जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की संभावना है.
देखें शेड्यूल-
– मार्क्स अपलोड करने के लिए सीबीएसई पोर्टल की उपलब्धता – 20 मई (इसमें कोई बदलाव नहीं)।
– सीबीएसई को मार्क्स सब्मिट करने की लास्ट डेट – 30 जून, 2021
– इंटरनल असेसमेंट मार्क्स (20 में से) सब्मिट करने की तिथि – 30 जून 2021
मालूम हो कि सीबीएसई ने 1 मई को कहा था कि जून 2021 के तीसरे सप्ताह में कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. 20 जून को संभावित तिथि माना जा रहा था.