पलामू: पत्थर, बालू के अवैध धंधे के लिए विख्यात जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में 21 स्थानों पर रेड पड़ी। जिला खनन पदाधिकारी आनन्द कुमार, अंचलाधिकारी और पुअनि जयप्रकाश तिवारी ने बंधुडीह के ग्राम तिलैया बटाने नदी समेत उसके आसपास क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में 21 स्थानों पर 36500 सीएफटी अवैध रूप से खनन कर भंडारित किए गए बालू पाए गए। बालू को जब्त करते हुए 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। संलिप्तत अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि छतरपुर के अंचलाधिकारी के द्वारा गत 29 दिसंबर को बंधुडीह बटाने नदी समेत आसपास क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था, जहां पर नदी से अवैध बालू का खनन करते हुए 10-12 ट्रैक्टरों को देखा गया था। इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी गई थी। जिला खनन पदाधिकारी सूचना को संज्ञान में लेते हुए 2 जनवरी को छतरपुर पहुंचे एवं बटाने नदी समेत आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां पर 21 स्थानों पर अवैध रूप से 36500 सीएफटी बालू ज़ब्त किया एवं 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया एवं प्राथमिकी थाने में दर्ज करवाई गई। बालू का अवैध भंडारण बंधुडीह के तिलैया, खरवाडीह, भंडारडीह में किया गया था।