रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने ‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज’ की परीक्षा (प्रथम चरण) की तिथि जारी कर दी है. 13 दिसंबर से परीक्षा होगी. परीक्षा दो सत्रों में ली जायेगी. दोनों सत्र दो-दो घंटे के होंगे. पहले सत्र में मेंटल एबिलिटी के 100 प्रश्न और एप्टीच्यूट के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्नों के एक सही जवाब के लिए एक अंक प्राप्त होगा.
आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
15 अक्टूबर, यानी गुरुवार से 10वीं के स्टूडेंट्स राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 13 नवंबर तक JAC की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. पांच दिसंबर को JAC की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा है.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए कोई भी निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है. स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा में पास होनेवाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है.