पाकुड़िया(पाकुड़): प्रखंड की छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराए जाने के मद्देनजर सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत लाखों खर्च कर तकरीबन तीन साल पूर्व बनकर तैयार बंगालीपाड़ा में उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय का अबतक उद्घाटन ना होना एक सवाल खड़ा कर रहा है। ज्ञात हो कि के मुख्य बाजार स्थित पुराने उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय में जगह की कमी और छात्राओं की अधिकताल असुविधाओं के मद्देनजर इस भव्य विद्यालय भवन का निर्माण सरकार द्वारा करवाया गया था। लेकिन इस्तेमाल के अभाव में यह नया भवन अब धीरे धीरे खराब होकर खंडहर में तब्दील होने की शक्ल अख्तियार करने लगा है।
इसके फर्श कई एक जगह टूट फुट कर बिखरने लगे हैं। खिड़की दरवाजों में जंग लगने का शिलशिला प्रारंभ हो चुका है। छतों में वर्षों से जमा पानी के आस पास पेड़ पौधे उगने लगे हैं। बहरहाल प्रखंड वासियों ने जनहित व बालिका हित में सरकार से इस विद्यालय भवन में शिक्षा दीक्षा के कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने का निवेदन किया है। ताकि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ इस भवन का रखरखाव व सदुपयोग किया जा सके।