जमशेदपुर: बीते 12 अगस्त को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पर पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उन्हें पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार व जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने चली आई। थाने में पूछताछ करने पर आरोपियों ने सप्लायर का नाम भी बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में मानगो आजाद बस्ती रोड नंबर 1 निवासी मो. चांद, बिष्टुपुर धातकीडीह लाईन नंबर 2 बी ब्लॉक निवासी मो. शारिक उर्फ सेठ बाबु, धातकीडीह रेडियो मैदान सोनार लाइन निवासी मो. शुभान उर्फ शाहरूख और जुगसलाई मिल्लत नगर का रहने वाला हथियार सप्लायर अमन गद्दी शामिल है। पुलिस ने मौके पर मो. चांद के कमर से लोडर देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा व प्लेट और मोबाइल बरामद किया है। वहीं मो. चांद पूर्व में एमजीएम थाने से जेल भी जा चुका है। साथ ही अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है। जबकि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज कर शनिवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बिष्टुपुर थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को दी। वार्ता में थाना प्रभारी विष्णु राउत समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान सीसीआर डीएसपी ने बताया कि सलमान गिरोह के सदस्यों ने सप्लायर अमन गद्दी से 25 हजार रुपए में एक देशी पिस्टल और दो कट्टा खरीदा था। जिसमें से
एक पिस्टल पिछले दिनों सोनारी निवासी आकाश सिंह उर्फ बाटला को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद कर लिया था। जबकि अब एक कट्टा बरामद हुआ है। मगर अब भी एक कट्टा नहीं मिला है और जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जबकि अमन जुगसलाई निवासी नेता दानिश से हथियार करता था और जो फिलहाल जेल में हैं। अपराध को अंजाम देने के लिए सलमान गिरोह हथियार मुंगेर से मंगाते थे। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी आरोपी सलमान गिरोह के सदस्य है और पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। वहीं पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार आरोपी किसी अपराध को अंजाम देने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। मगर इससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।