गढ़वा: झारखंड के गढ़वा से बड़ी खबर है। यहां पलामू से गढ़वा पहुंची झारखंड एसीबी की टीम ने शुक्रवार को भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमेश चन्द्र प्रसाद को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी समाहरणालय परिसर में स्थित भवन प्रमंडल के कार्यालय से हुई है। फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी कार्यपालक अभियंता से उनके कार्यालय में ही पूछताछ कर रहे हैं।
पांच हजार रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा कार्यपालक अभियंता
एसीबी पलामू के डीएसपी राम बाबू सिंह की अगुवाई में आई टीम ने शुक्रवार के दोपहर समाहरणालय परिसर में स्थित भवन प्रमंडल के कार्यालय से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता रमेश चंद्र प्रसाद को रंगे हाथों धर दबोचा। रमेश चंद्र प्रसाद तोरणद्वार निर्माण के अंतिम भुगतान के लिए संवेदक रामकुमार उपाध्याय से पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। इसके बाद एसीबी की टीम कार्यपालक अभियंता को गिरफ्तार कर उनके दिपुआं मोहल्ला में स्थित किराये के आवास पर पहुंची जहां तलाशी के दौरान एसीबी को 1.81 लाख रुपये नकदी मिले। बरामद पैसा को भी एसीबी की टीम जब्त करते हुए रमेश चंद्र प्रसाद को अपने साथ पलामू ले गई।
अपने चेंबर में बैठे रमेशचंद्र प्रसाद को रामकुमार ने जैसे ही पैसा दिया, वहां एसीबी की टीम सादेे लिबास में आ धमकी। कुछ संदेह होने पर कार्यपालक अभियंता ने रामकुमार से मिले पैसे को शौचालय में जाकर कमोड में गिरा फ्लैश चला दिया। लेकिन तब तक एसीबी की टीम उन्हें अपने काबू में लेते हुए कमोड में डाले गये पैसे को सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही आवश्यक प्रक्रिया पूरा कर रमेश चंद्र प्रसाद को गिरफ्तार करते हुए अपने साथ पलामू ले गई। इस दौरान पूरे समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा।