रांची। राजधानी रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण का प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी अपना प्लांट भी बैठा रही है। कई जेसीबी सहित अन्य वाहन भी हेहल पोस्ट ऑफिस समीप कार्य में लगा दिए हैं।
इधर, एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण की वजह से सड़क किनारे लगे फुटपाथ दुकानदारों व बने दुकानों को भी जगह खाली करने को लेकर नोटिस भेजा जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दुकानदारों को नोटिस भेज कर पांच से छह दिनों का समय दिया गया है और चिह्नित स्थलों से समय रहते हटने को कहा गया है।कचहरी से रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ से आगे तक एलिवेटेड कॉरिडोर, ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है. 2.5 किमी इस सड़क को 500 करोड़ से अधिक की लागत में बनाया जायेगा।
एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में पिस्का मोड़ से आगे दोनों सड़क इटकी रोड व पंडरा तरफ जाने वाली सड़क में जमीन का अधिग्रहण भी है. एनएचएआई के द्वारा यहां पर निर्मित मकानों व दुकानों को हटाने के लिए मकान मालिकों को मुआवजा भी दिया गया है। ऐसे में अब इन दुकानदारों व किरायेदारों को नोटिस दिया जा रहा है कि वे अपने स्थान को खाली कर दें। इन नोटिस से किरायेदार काफी चिंतित भी हैं, रोजगार के लिए नये स्थल की भी वे तलाश कर रहे हैं।