मुंबई: कन्नड़ फिल्म के एक्टर पुनीत राजकुमार 29 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा बोल गये थे। आपको बता दें वह भी अपनी मां की तरह ही परोपकारी कार्यों में हमेशा शामिल रहते थे। जिसके चलते उन्होंने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया था और जिसे उनके निधन के बाद पूरा कर दिया गया है। पुनीत की आंखों को नारायण नेत्रालय आई हॉस्पिटल को दान कर दिया गया था और उसी दिन चार लोगों की आँखों का ऑपरेशन के उनकी आंखों की रोशनी वापस आ गयी थी।
दो आंखों के दान से रोशन हुईं कई आंखें
आपको बता दें नारायण नेत्रालय के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ भुजंग शेट्टी द्वारा आँखों का ऑपरेशन किया गया। उनके मुताबिक कॉर्निया की मुख्य और गहरी परत को अलग किया और प्रत्येक आंख का इस्तेमाल दो रोगियों के इलाज के लिए किया गया है। गौरतलब है कि पुनीत के पिता एक्टर राजकुमार ने भी अपनी आंखें दान कर दी थी।
एक्टर चेतन की प्रेरणा बने एक्टर चेतन
पुनीत राजकुमार, एक्टर चेतन से ऐसे प्रेरित हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, ‘जब मैं अस्पताल में अप्पू सर के आखिरी दर्शन के लिए गया था, तब डॉक्टरों की एक टीम ने उनके निधन के छह घंटे के अंदर ऑपरेशन किया और उनकी आंखें निकाल ली थी। अप्पू सर ने भी डॉ राजकुमार की तरह अपनी आंखें दान की हैं। अप्पू सर के पद चिन्हों पर चलकर और उनकी याद में हम सबको नेत्रदान करने की शपथ लेनी चाहिए। मैं भी अपनी आंखें दान करूंगा’।