पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में हिंदू नेता कमलदेव गिरि की हत्या के बाद पूरे इलाके में अब भी दहशत का माहौल है। हत्या के तीसरे दिन एसडीओ रीना हांसदा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से चक्रधरपुर शहर में फ्लैग मार्च किया गया। संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। पवन चौक से फ्लैग मार्च निकाल गया जो वार्ड नंबर 10, दंदासाई, भारत भवन चौक, रेलवे क्षेत्र के इतवारी बाजार, रनिंग रूम, मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, बाटा रोड समेत 17 विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च हुआ।
आज भी बंद रही दुकानें
आज भी चक्रधरपुर में कई दुकानों को बंद रखा गया है। हिंदू संगठनों द्वारा आहुति पश्चिम सिंहभूम जिले बंद का व्यापार पर असर सोमवार को भी चक्रधरपुर में रहा। लंबी दूरी के वाहन भी नहीं चले। सभी दुकानें बंद रहे। चक्रधरपुर स्टेशन क्षेत्र में भी बंद रखा गया। शहर के माहौल को शांत बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन में लोगों से अपील की। इधर सोमवार को भी कमल देवी गिरी के हत्या के अपराधियों को गिरफ्तार की मांग को लेकर लोगों ने अपनी स्वेच्छा से दुकाने ओर प्रतिष्ठा ने बंद रखे।
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि और अपराधियों को पकड़ने की मांग
कमल देवगिरी की हत्या के तीसरे दिन भी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस एवं फेसबुक स्टेटस पर तस्वीर लगाए रखा। लगाए गए स्टेटस में कमल देवगिरी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की पुलिस प्रशासन से लोगों ने मांग किया है। इधर हत्या के बाद से बंद हुए दवा एवं पेट्रोल पंप सोमवार को खुल गई।
क्या है घटना
चक्रधरपुर में शनिवार को गिरिराज सेना प्रमुख कमल देवगिरि की हत्या बम मारकर कर दी गयी थी। वे रेलवे स्टेशन भारतीय जनता पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर वापस घर लौट रहे थे। भाजपा में शामिल होने वाले थे। इसी को लेकर वे मुलाकात करने गए थे। वे अपने एक साथी शंकर सिंह के साथ मोटरसाइकिल से गए थे। वहां से वापस आने के दौरान भारत भवन चौक के पास में उन्हें बोतल बम से मारकर हत्या कर दी गई।