नई दिल्ली : कांग्रेस में सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा हो चुका है और पार्टी अब नए सिरे से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार है. इसी दिशा में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी होनी है. हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस के कई नेता और पूर्व मंत्रियों समेत 23 लोगों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में कई बदलाव करने की मांग की है और साथ ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए भी कहा है.
इसपर अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि अध्यक्ष पद पर एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हूं. अब कांग्रेस के नेता अपना नया अध्यक्ष चुन लें. सोनिया के इस बयान के बाद कांग्रेस में फिर से उहापोह की स्थिति बनी है.
बता दें कि कांग्रेस के 23 बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में ऊपर से लेकर नीचे तक बड़े परिवर्तन की मांग की थी. इस चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वालों में पांच पूर्व मुख्यमंत्री और कार्यकारिणी के कई सदस्य भी शामिल हैं. कांग्रेस में बदलाव की लगातार उठ रही मांग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी के नेता अपना नया अध्यक्ष चुन लें. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से फिर से कांग्रेस की कमान संभालने की अपील की है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गांधी परिवार का समर्थन किया है.