रांची / नयी दिल्ली: रांची सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात किया। इस दौरान श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री को रातू रोड में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी दी साथ ईचागढ़ के चांडिल में नए बाईपास के निर्माण और चांडिल गोल चक्कर एनएच – 32 से पित्तकी फाटक तक सड़क मरम्मत कार्य का आग्रह पत्र सौंपा। इन कार्यों के लिए उन्होंने सहमति प्रदान की। जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवलटांड में भी सड़क निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। 6 हजार करोड़ की लागत से ओरमांझी, गोला, बोकारो तक बनने वाले एक्सप्रेस हाईवे और राँची, कुडू, विंढमगंज एक्सप्रेस हाईवे का शिलान्यास अगले माह होगा।
Add A Comment