चतरा: चतरा का कोयलांचल टंडवा थाना क्षेत्र में बेकाबू कोयला लदे वाहनों का कहर बदस्तूर जारी है। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की सख्ती के बावजूद क्षेत्र में दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर जा रहे अनियंत्रित अज्ञात कोल वाहन के चपेट में आने से एक बार फिर बाइक सवार ग्रामीण की दर्दनाक मौत हुई है। बेकाबू अज्ञात कोल वाहन के चपेट मे आने से लरंगा गांव निवासी संतोष उरांव की दर्दनाक मौत हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। जिसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने आजसू के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज चंद्रा और जिला परिषद सदस्य सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव के संयुक्त नेतृत्व में टंडवा-राँची मुख्य पथ को जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग ग्रामीण सड़क से कोयला ढुलाई बंद करते हुए नो इंट्री लगाने की मांग के साथ-साथ मृतक के आश्रितों को तत्काल आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं। लगातार घट रही सड़क दुर्घटनाओं से नाराज ग्रामीण सड़क जाम कर जमकर हंगामा भी कर रहे हैं। घटना टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-रांची मुख्यपथ पर स्थित सदाबह पुल के समीप घटी है। हालांकि घटना व सड़क जाम की सूचना पाकर टंडवा थाना प्रभारी विजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं। बावजूद मांगे पूरी नहीं होने तक ग्रामीण मौके से पुलिस को मृतक का शव नहीं उठाने देने के साथ-साथ तत्काल पब्लिक रूट पर कोल ट्रांसपोर्टिंग बन्द कराते हुए नो एंट्री लगाने की जिद पर अड़े हैं। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सीसीएल, ट्रांसपोर्टरों और जिला प्रशासन पर आदिवासी क्षेत्र को तबाह करने का गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा सीसीएल और ट्रांसपोर्टरों को निजी फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से भोले-भाले ग्रामीणों के जान-माल से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसे अब यहां के ग्रामीण किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है।
Related Posts
Add A Comment