जमशेदपुर: जिला के भुइयांडीह बर्निंग घाट में कोरोना पॉजिटिव मरीज के अंतिम संस्कार को लेकर रविवार को विवाद शुरु हो गया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया. जिला प्रशासन ने भारी विरोध के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव का अंतिम संस्कार किया.
जमशेदपुर में शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से दो मौत हुई थी. जिसमें सोनारी के एक 71 वर्षीय बुजुर्ग व 88 वर्षीय एक महिला शामिल है.
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
भुइयांडीह बर्निंग घाट में कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव को लेकर जब जिला प्रशासन पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि घनी आबादी के बीच शव का अंतिम संस्कार करने से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है, ऐसे में कहीं और शव को ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया जाए.
इस विरोध पर जिला प्रशासन ने कहा कि बर्निंग घाट में इलेक्ट्रॉनिक बर्निंग की व्यवस्था है. इस कारण वहां अंतिम संस्कार किया जाएगा तो कोई संक्रमण नहीं फैलेगा. प्रशासन की इस बात को लोगों ने नहीं माना और विरोध करने लगे.
जिसके बाद पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसमें दो महिला पुलिस घायल हो गयीं. आनन-फानन में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ खदेड़ा. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.