कोडरमा । कोडरमा सदर अस्पताल के परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड के प्रथम तल में भर्ती एक मरीज बीती रात फरार हो गया। जानकारी के अनुसार वह मछरदानी के सहारे नीचे कूदकर भागने में सफल रहा। फरार मरीज महसार, शेखपुरा, बिहार का रहने वाला है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार उसे गत 29 अप्रैल को अस्पताल में लाया गया था। सूचना मिली थी कि चंदवारा प्रखंड के बिरसोडीह क्षेत्र में कोई अज्ञात युवक भटक रहा है।
सूचना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया। यहां उसने बताया था कि वह किसी मालगाड़ी से चढ़कर यहां तक पहुंचा था। 29 अप्रैल को ही मरीज का सैंपल जांच के लिए लिया गया। इसके बाद उसे डोमचांच स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया, लेकिन 30 तारीख को उसने डोमचांच के आइसोलेशन वार्ड से भागने का प्रयास किया था। इसके बाद उसे 1 मई को कोडरमा स्थित आइसोलेशन वार्ड के प्रथम तल में लाकर भर्ती कर दिया गया। बीती रात यहां से भी वह भागने में सफल रहा। अस्पताल प्रशासन को सुबह इसकी सूचना मिली। इसके बाद कोडरमा पुलिस अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ac%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%9c%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0/