रांची : देश के समक्ष कोरोना से इस जंग में एक रोल मॉडल बन कर उभरा है. इसका पूरा श्रेय रांची जिला प्रशासन, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों एवं बिना स्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रही समाजसेवी संस्थाओं को जाता है. ना सिर्फ रांची ने कोरोना से जंग जीती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द की भी अनूठी मिसाल कायम की है. स्मरण रहे, हम साथ मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं. इसलिए पुनः आग्रह आपस में दूरी बनाएं पर दिलों को जरूर जोड़े रखें.
जानिए क्यों कहा रांची ने मिशाल कायम की…
मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि देश के विभिन्न शहरों की तुलना में रांची का रिकवरी रेट (कोरोना संक्रमण के मामले में) सबसे अधिक है. रांची में कोरोना संक्रमण के 104 मामले मिले, जिसमें 83 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब कोरोना संक्रमण के 21 सक्रिय मामले ही शेष हैं. यही गति रही तो रांची आनेवाले कुछ दिनों में रेड जोन से बाहर हो जाएगा.