मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माँ गढ़देवी की पावन धरती गढ़वा से गुरुवार को खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत की । इस दौरान वे गढ़वा स्थित टाउन हॉल परिसर में अमर वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की प्रतिमा के अधिष्ठापन हेतु शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए साथ ही गढ़वा के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्थानीय गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि लगभग 3 साल में सरकार ने लाखों गरीब, वंचित और जरूरतमंदों को विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है जबकि पूर्व की सरकारें पिछले 20 साल भी इतने लोगों को हक-अधिकार नहीं दिला पायी। हम लोगों को अधिकार दे रहे हैं, यही विपक्ष की परेशानी है। यह झारखण्डवासियों का सुख नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि झारखंड मांगने से नहीं मिला है, बल्कि आंदोलन की उपज है । झारखंड में लंबे समय तक मंत्रियों के द्वारा शोषण का चक्र चलता रहा। दिसुम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में 35 से 40 सालों तक लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2000 में हमें अलग राज्य मिला। लेकिन राज्य बनने के बाद सामंती विचारधारा के लोगों के हाथ में सत्ता चली गई और 20 साल तक राज्य में कोई विकास नहीं हुआ। बल्कि राज्य को खोखला करने के लिए गुजरात और दिल्ली में योजनाएं बनाई गई। इस दौरान लाखों लोग राज्य से पलायन कर गए। उन्होंने कहा कि कोरोना के दो साल तक बाहर फंसे दूसरे राज्यों में से लाखों लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब गढ़वा ही नहीं पूरे राज्य में जो विकास की तस्वीर दिख रही है । वह 20 साल पर भारी है ।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ राज्य को लूटते रहे और जनता बेबस होकर देखती रही । सीएम ने कहा कि अखबार मीडिया उनकी बातों को आज भी प्रमुखता से छाप रहे हैं। कि कैसे एक आदिवासी का बेटा राज्य कैसे चला रहा है भाजपा के लोग मीडिया के माध्यम से लगातार सरकार को बदनाम करने और उस पर दुष्प्रचार करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो विकास उन्होंने किया है वह सात जन्मो तक विपक्ष के लोग नहीं कर पाएंगे और अब ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो ईडी सीबीआई के माध्यम से षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जो बात करते हैं उसे पूरा करते हैं । 20 सालों का जख्म 3 साल में नहीं भरेगा, लेकिन विकास से हम जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में कमल घोटाला, खाद घोटाला, बीज घोटाला, खेल घोटाला किया गया । लेकिन 3 सालों में हमने सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया ।अब गांव में अधिकारी जा रहे हैं और विकास की रूपरेखा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी को कानूनी हक दिलाने का काम किया है और ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार एक बार जेपीएससी की परीक्षा नहीं करा सकी लेकिन उन्होंने दो बार करा दिया है। इसमें से 33 बीपीएल परिवार के लोग हैं जो इस पद पर काबिज हुए ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों नौजवानों की क्षमता खोजने का काम किया है और पहली बार राज्य में खेल पदाधिकारियों की पदस्थापना उन्होंने की है । मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सेविका सहायिका सहित पारा शिक्षकों के हित में काम किया। पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान किया। 100 यूनिट बिजली फ्री किया। आदिवासी दलित पिछड़ा वर्ग के बच्चा विदेश जा रहा है और उन्हें 100 फ़ीसदी छात्रवृत्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय में अगले साल तक सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 11 की स्कूल की स्थापना की जाएगी, जो प्राइवेट स्कूल से बेहतर होंगे और आने वाले दिनों में प्रखंड हो पंचायत स्तर पर भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी ।ताकि गरीब के बच्चे सीबीएससी की पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग के जर्जर छात्रावास को फाइव स्टार जैसा चमका दिया । उन्होंने कहा कि नेतरहाट नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज उन्होंने रोका है, अब वहां किसान खेती करेंगे ।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पशुधन स्वरोजगार अग्रसारित योजना की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि गांव मजबूत होगा तभी राज्य मजबूत होगा। तभी देश विकसित होगा ।उन्होंने कहा कि इस बार पूरे धूमधाम के साथ राज्य सरकार के द्वारा श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।
Add A Comment