धनबाद: गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ स्टेशन पर मालगाड़ी की कई डिब्बे बेपटरी हो गये हैं. बताया जा रहा है इस हादसे के कारण इस रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है. खबर है कि इस रूट में चलने वाले कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया है. हालांकि इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस हादसे की वजह से गया-फतेहपुर सड़क मार्ग का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस घटना की जानकारी के बाद रेल पदाधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है. यह घटना ढाई बजे के आस पास की बतायी जा रही है.
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं. जानकारी के अनुसार गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन के समीप गया की ओर से आ रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गये हैं. मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से कई ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. कुछ घंटों में रेल परिचालन सुचारू होने की उम्मीद जतायी जा रही है.