गुमला: कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा जंगल में सोमवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया। जबकि उसके बाकी साथी जवानों को भारी पड़ता देख मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुठभेड़ में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम शामिल है। पुलिस ने मारे गए नक्सली के शव को बरामद कर लिया गया है। हालांकि उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में सक्रिय बुद्धेश्वर उरांव के दस्ते से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई है।
दरअसल, जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सुरक्षा बल यहां पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी बीच नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की और एक नक्सली को मार गिराया। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।