तृतीय प्रस्तुत कमेटी (TSPC) के सब जोनल कमांडर उदेश गंझु उर्फ सुकुल ने मंगलवार को चतरा में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। झारखंड सरकार ने इस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। उदेश गंझु पर चतरा व पलामू के विभिन्न थाना में 8 मामले दर्ज थे।
उदेश गंझु चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित खमडीह का रहने वाला था। उदेश गंझु ने एक सेमी राइफल व 150 राउंड कारतूस के साथ एसपी ऋषभ झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन व एएसपी अभियान निगम प्रसाद के समक्ष सरेंडर किया। उदेश के खिलाफ चतरा के लावालौंग थाना में दो, सदर थाना में एक, पलामू के छतरपुर में 4 और मनातू थाना में एक FIR दर्ज है।