जमशेदपुर: इन दिनों शहर में एक अजीब सा नजारा देखने को मिला रहा है। जहां उच्च प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा ही नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मामला है डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर सुश्री ममता प्रियदर्शी द्वारा अपनी नई चमचमाती हुई स्कॉर्पियो वाहन में काला नंबर प्लेट लगाने का। मैडम साहिबा जमशेदपुर डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर के पद पर आसीन है। मगर बिना नंबर की अपनी नई स्कॉर्पियो वाहन में काला नंबर प्लेट लगाकर शहर की सड़कों पर खुलेआम घुमती हुई दिखाई पड़ रही है। इस बारे में जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि गाड़ी नई है और इसका नंबर भी नहीं आया है। जिसके कारण उन्होंने अपने वाहन में काले रंग का नंबर प्लेट लगाया है। जबकि नियमत: उन्हें अपने वाहन पर लाल और हरे रंग का नंबर प्लेट लगाना है। वहीं मामले में हमने डीटीओ दिनेश रंजन से बात करने पर उन्होंने कहा कि ने नियम के अनुसार डीसी और एसपी को लाल रंग का नंबर प्लेट लगाना है। जबकि अन्य प्रशासनिक अधिकारी को नीले रंग का नंबर प्लेट लगाना है। वहीं काले रंग का नंबर प्लेट लगाना कहीं से भी मान्य नहीं है और इसे लगाना बिल्कुल भी उचित नहीं है। फिलहाल आगे देखना यह है कि मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
Add A Comment