गढ़वा: गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के चंद्रवंशी पेट्रोल पंप के समीप मुख्य पथ पर शनिवार की दोपहर चलती इंडिका कार में आग लग गई। इससे कार में सवार चालक व उसकी पत्नी तथा उसका साला बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार इंडिका कार बरडीहा थाना क्षेत्र के लेभरी गांव निवासी सह बरडीहा प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र कुमार मेहता अपनी पत्नी कुमारी अर्चना एवं अपने साला कैलाश कुमार मेहता के साथ अपने गांव से चंद्रवंशी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए आ रहे थे।
इसी क्रम में इंडिका कार से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार में आग लग गई। गनीमत रही कि इंडिका कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। इसके बाद देखते ही देखते इंडिका कार आग की लपटों में पूरी तरह घिर गई और धू-धूकर जलकर राख हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मझिआंव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को जायजा लिया।
एसएसआइ कंचन रजक ने योगेंद्र कुमार मेहता से घटना के संबंध में जानकारी ली। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अच्छा हुआ कि पेट्रोल पंप से पहले ही कार में आग लग गई। अगर कार में आग पेट्रोल पंप पर पहुंचने के बाद लगती तो बड़ी घटना हो सकती थी। कयास लगाया जा रहा है कि इंडिका कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।