चाईबासा: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग की ओर से गुरुवार को चाईबासा के गांधी मैदान में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 30 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया।
इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में बड़ी संख्या में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त ने कुछ चयनित अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से ऑफर लेटर भी प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से रोजगार देने की जितनी भी कोशिशें की जा रही हैं उसमें से मेगा प्लेसमेंट ड्राइव भी एक अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि जिले के युवक-युवतियों को रोजगार मिल सके इसके लिए उन्हें कुशल बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।