ओरमांझी: अज्ञात चोरों ने फिर एक बार चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे।चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए जेवरात व नजर पैसा चोरी करके चोर भाग निकले। मामला बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के कल्याणी बस्ती मेसरा कुंज बिहार कॉलोनी स्थित एक घर का है। जहां अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे में लगे ताला को काटकर नगद रुपये व सोना-चांदी के आभूषण सहित अन्य कई सामानों की चोरी कर ली। घटना सोमवार रात की बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार गृह स्वामी परिवार के साथ ओरमांझी के ईरबा स्थित पुस्तैनी घर गए थे। घटना के दिन कोई भी सदस्य घर पर नहीं थे। इस संबंध में गृहस्वामी उमेश ठाकुर ने बीआईटी मेसरा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि वह उक्त मकान में सपरिवार रहते हैं। 8 अप्रैल को छोटे भाई का निधन होने के कारण 2 दिन के लिए ईरबा स्थित पैतृक घर में गए थे। वहीं वापस आने पर देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है,जब घर के अंदर प्रवेश किया तो अंदर के दरवाजे का भी ताला काटकर चोरों ने सोने का दो अंगुठी छह ग्राम व पांच ग्राम का,दो चांदी का पायल तेरह ग्राम व अठारह ग्राम का,नगद 70 हजार तथा सिंगार पेटी पर रखे 5 हजार रूपैए,एक इंडक्शन चूल्हा,कीमती कपड़े एवं अन्य कई बहुमूल्य सामान भी चोरों ने चोरी कर ली है।
गृहस्वामी उमेश ठाकुर के अनुसार इस चोरी की इस घटना में लगभग तीन लाख से अधिक रुपये की मूल्य के सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। इस चोरी की घटना के बाद से कॉलोनी के लोगों में भय का माहौल है। वहीं पुलिस के अनुसार संभवत: चोर आसपास या अगल बगल क्षेत्र के ही हैं। क्योंकि सबकुछ जानने वाला ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में मेसरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है,साथ ही मामले की गहनता पूर्वक जाँच पड़ताल व छानबीन शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है,अपराधी बहूत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।