जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले कुछ दिनों से छिनतई की घटना काफी बढ़ गई थी। इसको देखते हुए जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया ,जो छिनतई गिरोह की तलाश में जुट गए और पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। जब इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर लिया गया ।
वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरोह में लगभग 15 सदस्य है, जिसमें मुख्य 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी बची हुई लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके पास से सोने के 3 सोने के चेन, प्रयोग आने वाले 3 मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह छिनतई किए हुए पैसे और सोने के चेन से अपने कपड़े जूते चप्पल सहित कई अन्य वस्तुओं की खरीदारी भी कर लेते हैं ।
Add A Comment