आबकारी विभाग ने सोमवार तड़के एक झोपड़ी में चल रहे अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां से फैक्ट्री के दो केयर टेकर सिद्धेश्वर नाथ और बुद्धेश्वर कालिंदी को गिरफ्तार किया गया। विभाग के मुताबिक, यहां महंगी शराब की खाली बोतलों में सस्ती शराब भरकर ऊंची कीमत में बेचा जाता था। जब्त शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। उधर, विभाग की कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया।
विभाग को बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी चुनाभट्टा कब्रिस्तान के पास अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री होने की जानकारी मिली थी। छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने झोपड़ी से 144 पेटी नकली विदेशी शराब जब्त की। इसके अलावे घटनास्थल से भारी मात्रा में कॉर्क एवं स्टीकर बरामद किया गया है।
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र देवगन ने बताया कि यहां सस्ती शराब को महंगे दाम में बेचने का धंधा चल रहा था। महंगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब भर ऊंची कीमत में बिक्री की जाती थी। यह धंधा करीब एक माह से चल रहा था। गुप्त सूचना पर सुबह 5 बजे छापेमारी की गई।