नई दिल्ली- रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर । 12 मई से भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू करने वाली है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जाएगा। ट्रेनों की बुकिंग कल यानी 11 मई से शुरू हो जाएगी।
12 मई से सभी ट्रेनें दिल्ली से शुरू की जाएंगी। शुरूआत में रेलवे द्वारा अभी 15 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिन्हें नई दिल्ली से देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा IRCTC वेबसाइट पर कल शाम चार बजे से ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है. अभी सिर्फ ऑनलाइन ही टिकटों की बुकिंग होगी. सिर्फ कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की जा सकती है.
ट्रेनों की शुरुआत सबसे पहले नई दिल्ली से होगी.
नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़,
अगरतला,
हावड़ा,
पटना,
बिलासपुर,
रांची,
भुवनेश्वर,
सिकंदराबाद,
बेंगलुरु,
चेन्नई,
तिरुवनंतपुरम,
मड़गांव,
मुबंई सेंट्रल,
अहमदाबाद
और जम्मू के लिए चलेंगी.
ट्रेन टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध होंगे. रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रखे जाएंगे. ट्रेन में ऐसे ही यात्रियों को चढ़ने की अनुमति मिलेगी, जिनमें फ्लू के कोई लक्षण नहीं पाये जाएंगे. वहीं वैसे यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ने की इजाजत दी जाएगी, जिनका टिकट कन्फर्म होगा. रेलवे स्टेशन के भीतर भी केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही जाने की इजाजत होगी. सभी यात्री के लिए डिपार्चर पर जाने से पहले चेहरे को ढकना अनिवार्य होगा.