अहमदाबाद : देश के जानेमाने ज्योतिषी बेजान दारूवाला की कोरोना से मौत हो गयी है. वह 89 साल के थे. उन्होंने अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.
बताया जा रहा है कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित थे. हालांकि उनके परिजनों ने इस बात से इनकार किया है. वह पिछले हफ्ते से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. एक हफ्ते से वह वेंटिलेटर पर थे. अहमदाबाद नगर निगम ने 22 मई को उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी.
हालांकि बेजान दारूवाला के बेटे नास्तूर ने उनके कोरोना पॉजिटिव होने का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें निमोनिया था. साथ ही उनके फेंफड़ों में संक्रमण था. 1931 में जन्मे दारूवाला भगवान गणेश के भक्त थे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी उनके निधन की पुष्टि की है.
कई जानी मानी हस्तियां लेती थीं सलाह
बेजान दारूवाला देश के बड़े ज्योतिषियों में से एक थे. उन्होंने संजय गांधी की मौत के बारे में भी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी मौत किसी दुर्घटना में हो जायेगी. देश की कई जानीमानी हस्तियां उनसे सलाह लिया करती थीं.
वह विभिन्न तकनीक के माध्यम से भविष्यवाणी किया करते थे. वह वैदिक ज्योतिष, न्यूमेरोलॉजी, हाथ देखना समेत कई तकनीक के ज्ञाता थे. वह अक्सर बाजार के उतार चढ़ाव को लेकर भी भविष्यवाणी किया करते थे.