रांची: मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के विरुद्ध 90 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाते हुए रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभिषेक झा की मुश्किलें बढ़ सकती है।
अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर है और मनी लाउंड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के विभिन्न ठिकानों के साथ ही ईडी की टीम ने इस अस्पताल में भी छापेमारी की थी।
रांची के बरियातू थाने में अभिषेक झा के विरुद्ध पेशे से इंटीरियर डिजाइनर अभिनंदन सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में बताया गया है कि उन्हें पल्स अस्पताल में इंटीरियर और फॉल सीलिंग के लिए एक करोड़ 9 लाख रुपये का काम दिया गया था, इसके लिए बाकायदा एग्रीमेंट भी किया गया। एग्रीमेंट के अनुसार अभिषेक झा ने शिकायतकर्ता को एडवांस के रूप में एक लाख रुपये भी दिये थे, इसके अलावा 5 चेक के माध्यम से 18 लाख रुपये दिये गये। काम शुरू होने के बाद अभिषेक झा ने इंटीरियर डिजाइनर को कहा था कि उनके अस्पताल का उद्घाटन फरवरी 2020 में होना है, इसलिए वह सारी रकम दो-तीन महीने बाद क्लीयर करेंगे। लेकिन बार-बार पैसे की मांग करने के बावजूद अब तक 90 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। अभिनंदन के अनुसार उन्होंने रजिस्ट्री पोस्ट के जरिये पत्र भेजकर 7 दिनों के अंदर पैसा देने की मांग की थी, लेकिन उन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया गया। इसी वजह से उन्होंने कोर्ट के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
गौरतलब है कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा का यह अस्पताल ईडी छापेमारी के दौरान सुर्खियों में रहा था, ईडी की ओर से इस मामले में अभिषेक झा के विरुद्ध भी आरोप पत्र दाखिल किया गया है। हालांकि अब भी पल्स अस्पताल अब भी पूर्व की भांति चल रहा है।