रांची. राजधानी रांची स्थित झारखंड अग्निशमन सेवा मुख्यालय के भवन में शुक्रवार को आग लग गई। इस आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि मुख्यालय के दूसरे तल पर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आग लगी थी। हालांकि, अग्निशमन कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।
अब मामले की जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी। कुछ कर्मियों ने बताया कि बिजली के पैनल बोर्ड में शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना है, क्योंकि पैनल बोर्ड जला हुआ है। विभाग के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, जो आग से हुई क्षति का आकलन कर रहे हैं।
इधर, सुबह में अग्निशमन विभाग के भवन से जैसे ही धुआं निकलना शुरू हुआ, आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोग काफी डरे हुए थे। उन्हें डर था कि कहीं आग भयावह रूप न ले ले। हालांकि, मुख्यालय के कर्मियों की तत्परता से तुरंत दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/national/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b2/