झारखंड के नए डीजीपी नीरज सिन्हा ने अपना पदभार संभाल लिया है. पुलिस मुख्यालय में नीरज सिन्हा ने अपना पदभार ग्रहण किया. पुलिस मुख्यालय में एमवी राव ने नीरज सिन्हा को डीजीपी का पदभार सौंपा है. 1987 बैच के आईपीएस नीरज सिन्हा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
झारखंड सशस्त्र पुलिस के महानिदेशक पद पर कार्यरत नीरज सिन्हा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डीजी के भी अतिरिक्त प्रभार में थे. अब उन्हें स्थानांतरित करते हुए झारखंड के डीजीपी पद पर पदस्थापित किया गया है. इसकी अधिसूचना गुरुवार की देर शाम झारखंड के गृह विभाग की ओर से जारी कर दी गई थी.
झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने क्राइम कंट्रोल को अपनी प्राथमिकता बताया है. उन्होंने कहा कि देशविरोधियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे. वहीं एमवी राव ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं उन सबका आभारी हूं जिन्होंने मुझे झारखंड पुलिस के डीजीपी के रूप में अपनी भूमिका में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों का आभारी हूं, जो डीजीपी के रूप में कर्तव्य निर्वहन के दौरान मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं. मैं उन लोगों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे मजबूत बनाने के लिए जहर उगला.