रांची: चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर जमशेदपुर में मंगलवार रात से ही बारिश जारी है. लेकिन इस बारिश में भी शराब दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. बारिश में भींगते, छाता या रेनकोट पहनकर लोग शराब दुकान तक पहुंच रहे हैं. दुकानों पर लंबी लाइन लगी हुई हैं. जमशेदपुर में भी शराब दुकान के बहार अच्छी भीड़ देखने को मिली शहर के कदमा, सोनारी, साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, मानगो समेत कई जगहों पर शराब दुकान का यही नजारा है. इधर राजधानी रांची में शराब दुकानों पर सुबह सात बजे से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोग लाइन में लगकर शराब खरीद रहे हैं. करीब 55 दिन के बाद राज्य में शराब की दुकानें बुधवार से खुल गई हैं.
महंगी हुई शराब, फिर भी लोग खुश
शराब खरीदने पहुंचे लोगों ने राज्य सरकार के फैसला का स्वागत किया है. और कहा कि लॉकडाउन के दौरान पहले जो अवैध शराब और कालाबाजारी का खेल चल रहा था, अब उस पर रोक लग जाएगी. बता दें कि लॉकडाउन 4.0 में राज्य सरकार ने शराब दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. इस आदेश के बाद प्रदेश में बुधवार से शराब की दुकानें खुल गई हैं. हालांकि लोगों को पीने के लिए ज्यादा खर्च करने होंगे, क्योंकि प्रदेश में 20 से 25 फीसदी तक शराब महंगी हो गई है. उत्पाद विभाग ने शराब पर 10 फीसदी विशेष कर लगाया है. वहीं वाणिज्यकर विभाग ने वैट की दर में इजाफा करते हुए 50 से 75 फीसदी कर दिया है.