धनबाद: राजगंज थाना क्षेत्र स्थित NH-2 के चालीबंगला के पास सवारियों से भरी गाड़ी और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सवारी गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में गाड़ी का ड्राइवर भी शामिल है। वहीं, 5 लोग जख्मी हो गए। घटना बुधवार की देर रात करीब 1 बजे की है।
माना जा रहा है कि सवारी गाड़ी की तेज रफ्तार होने की वजह से यह हादसा हुआ। ट्रेलर के ब्रेक लगाते ही पीछे से आ रही सवारी गाड़ी, ट्रेलर के पीछे घुस गई। इससे उसकी छत पूरी तरह से उखड़ गई।
हादसे के बाद करीब 20 मीटर तक गाड़ी, ट्रेलर के अंदर ही आगे बढ़ती रही। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों व शव को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों के अनुसार, सभी यूपी से झारखंड के विभिन्न जिले में आ रहे थे। सभी मजदूरी करते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सवारियों से भरी गाड़ी तेज रफ्तार में ट्रेलर के पीछे चल रही थी। इसी बीच आगे ब्रेकर होने की वजह से ट्रेलर ड्राइवर ने ब्रेक लगाई। तभी सवारी गाड़ी जोरदार टक्कर के साथ ट्रेलर के पीछे जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक सड़क जाम लगा रहा। हालांकि, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद जाम हट गया। पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
मृतकों के नाम
- अंजारुल शेख (35) उनकुलजगा पाकुड़,
- अतिकुल शेख (25), असकन्धा, पाकुड़
- सलीम शेख (30) मजकन्धा, डुमरग्राम वीरभूम बंगाल
- राहुल पांडेय (28 वर्ष) 32/54 पांडेय मुहल्ला वाराणसी, यूपी
घायलों के नाम
- मंजरुल शेख (38), उनुकडांगा, महेशपुर पाकुड़
- जबीर शेख (38), मजखन्दा वीरभूम बंगाल
- हासी बीबी (38), पाकुड़
- रोहिमा बीबी (39) सोलाहपुर, पाइकोर, बीरभूम बंगाल
- नवीर शेख (29), मुकलिशपुर, पाइकोर, वीरभूम