रांची: पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा । खूंटी में न्यूनतम तापमान 4 दशमलव 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । सिमडेगा में 5 दशमलव 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं डाल्टेनगंज में न्यूनतम तापमान 5 दशमलव 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया किया गया । केवल जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस था बाकी स्थानों पर यह सर्द हवाओं की वजह से दस से नीचे गोते लगाने को मजबूर दिखा । लगभग सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है जिससे ठंड का कुछ अधिक ही एहसास हो रहा है । रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले एक दो दिनों तक यही हालात बने रहेंगे लेकिन उसके बाद तापमान में अगले तीन दिनों तक धीरे धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है ।
Add A Comment