रांची: डाक विभाग का नैगमीकरण/ निजीकरण के खिलाफ डाक कर्मचारियों की 10 अगस्त को आयोजित देशव्यापी हड़ताल को सीटू ने समर्थन दिया है।
देश की अखिल भारतीय स्तर पर महत्वपूर्ण और लोकोपयोगी सेवा प्रदाता डाक विभाग को कार्पाेरेट घरानों के हवाले करने के लिए इसका नैगमीकरण किए जाने की साज़िश के खिलाफ डाक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल का सीटू समर्थन करता है.यह हड़ताल पोस्टल कमचारियों की संयुक्त कार्रवाई परिषद (पीजीसीए) जिसमें नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाईज(एन एफ पी ए)और फेडरेशन ऑफ नेशनल पोस्टल आर्गनाइजेशन (एफ एन पी ओ) भी शामिल है के आह्वान पर 17 सूत्री मांगों को लेकर हो रही है.
सीटू झारखंड इस हड़ताल का समर्थन करते हुए अपनी सभी यूनियनों, श्रमिक संगठनों और आम जनता से अपील करती है कि केंद्र सरकार की उदारीकरण की नीति और राष्ट्रीय संपदा का मेगा सेल लगाए जाने की राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ पोस्टल इंप्लाईज की देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करें.