धनबाद : रविवार को न्यू टाउन हॉल के समीप डेकोरेटर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. कहा कि उनको अपना काम शुरू करने की इजाजत मिलनी चाहिये.
सभी ने अपनी मांगों को लेकर शान्तिपूर्वक प्रदर्शन किया. इसी के साथ बैठक भी की गयी. बैठक में शामिल डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि सरकार हम डेकोरेटर्स वालों की भी सुने. क्योंकि हमारे भी परिवार हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन में लगभग 1500 सदस्य हैं. झारखंड में हजारों टेंट व्यवसायी हैं. कैटरर्स, लाईट और फूल आदि के काम से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. एक अनुमान के अनुसार इस व्यवसाय से लगभग 20 लाख लोगों की जीविका चलती है.
कहा कि जून महीने के बाद शादी का लग्न भी खत्म हो जाएगा. इसके बाद नवंबर-दिसंबर तक कोई भी डेकोरेटर्स का बड़ा कार्यक्रम होना मुश्किल है. तीन माह से हम बेरोजगार हैं. लेकिन जून के बाद जो स्थिति होगी, उससे हम लगातार नौ महीने के लिए बेरोजगार हो जायेंगे. इसलिए सरकार को हम पर ध्यान देना चाहिये.
वहीं एसोसिएशन के महासचिव पुरूषोत्तम कुमार रंजन ने बताया कि सरकार ने फिलहाल 50 व्यक्तियों का कार्यक्रम करने की छूट दी है. यह संख्या कम है. लोग इससे परेशान हैं. इसे कम से कम 250 किया जाये. एसोसिएशन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए तैयार है.