गोड्डा : झारखंड में एक डेढ़ साल के बच्चे की मां ने सावन की पहली सोमवारी को शिव मंदिर में दूसरी शादी रचा ली. मिस कॉल के बाद प्यार परवान चढ़ा और सावन की पहली सोमवारी पर प्रेमी जोड़े ने शिवमंदिर में शादी रचा ली. बिहार का युवक व झारखंड के गोड्डा जिले की महिला ने सोमवार को शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.
बताया जाता है कि महिला डेढ़ साल के बच्चे की मां है. प्रेमिका के अनुसार करीब तीन महीना पहले किसी को कॉल लगा रही थी. इस क्रम में बिहार के युवक को मिस कॉल चला गया. फिर दोनों में बातचीत होने लगी. बातचीत होते-होते दोनों के बीच कब प्यार हो गया, इसका दोनों को पता ही नहीं चला. बातचीत में दोनों ने अपना-अपना पता ठिकाना बताया तो उन्हें पता चला कि दोनों आसपास गांव के ही रहने वाले हैं.
ये भी पढ़े:39 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर लिखा पति धोनी के लिए प्यारा सा संदेश
केवल झारखंड व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र का फासला है. प्रेमी व प्रेमिका की पहली बार मुलाकात हुई. फिर प्रेमिका प्रेमी को अपने गांव लेकर गयी. प्रेमी व प्रेमिका ने साथ जीने व मरने की कसमें खायीं. मामले की जानकारी महिला के पति व पंचायत के मुखिया को मिली. मुखिया ने दोनों पक्ष के अभिभावक को बुलाया. पंच के समक्ष प्रेमिका एक ही जिद पर अड़ी रही कि शादी इसी युवक से ही करेगी. फिर गांव वालों ने सोमवार को दोनों की शादी शिव मंदिर में करा दी.
ये भी पढ़े:कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीज के खाने में मिला कीड़ा, लोगों ने किया हंगामा
विदाई की बात आयी तो गांव वालों के समक्ष दूल्हा की ओर से प्रस्ताव दिया गया. इधर नवविवाहिता के परिजन भी विदाई को तैयार हो गये. मगर इस दौरान विवाहिता अपने साथ डेढ़ साल का बच्चा भी साथ लेकर गयी.