लोयाबाद (कतरास). बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा कोलयरी के 6 नंबर पीट पर मंगलवार को सीबीआई की टीम ने अटेंडेंस क्लर्क को 3 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। शिकायकर्ता की सूचना के सत्यापन के आधार पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की। अटेंडेंस क्लर्क ने बीसीसीएल के एक कर्मी से ड्यूटी ज्वॉइन कराने के बदले घूस की मांग की थी।वहीं, सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद कार्यालयमें हड़कंप मच गया।
अटेंडेंस क्लर्क किशोरी प्रसाद राउत को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम नेकरीब दो घंटे तक कार्यालय में जरूरी दस्तावेज खंगाले। शिकायतकर्ता पर्णाकोल, बरवड्डा के गांव पदानिया से ड्यूटी करने बांसजोड़ा आया करता था। शिकायतकर्ता से कैमिकल लगे रुपए दिलवाने के बाद सीबीआई ने किशोरी प्रसाद के हाथ व शर्ट को धुलवाया। उसकेशर्ट और हाथ दोनों लाल हो गए। इसके बाद सीबीआई की टीम ने किशोरी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be/