हजारीबाग: जिले की चौपारण थाना पुलिस पर एक युवक की पिटाई से मौत मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है, अब बड़कागांव पुलिस पर इसी तरह का आरोप लगा है. मामला 14 जून का है. बड़कागांव थाना पुलिस ने एससी-एसटी केस में पूछताछ के लिये साढ़ निवासी जनार्दन प्रसाद कुशवाहा को बुलाया था. अब कुशवाहा ने थाने के दरोगा अमित कुमार सोनू और मुंशी शहजाद अंसारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में परिजनों के पास पिटाई की वीडियो भी है. बताया जा रहा है कि वीडियो के आने के बाद मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं दरोगा पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है
पीड़ित का जो वीडियो सामने आया है उसमें कहा गया है कि उसके द्वारा किसी जातिसूचक शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है. यह भी कहा है कि जांच के नाम पर थाना बुलाकर बिना किसी पूछताछ के पीटना गलत है. मामले में बड़कागाव थाना प्रभारी हिमांशु का कहना है कि 14 जून का मामला है,मामले की जांच की जा रही है. तत्काल मुंशी को निलंबित कर दिया गया है वही दरोगा की संलिप्तता की जांच की जा रही है.