देवघर. जिला पुलिस ने साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 90 हजार रुपए नगद, 24 मोबाइल, 12 एटीएम, 11 पासबुक बरामद किया है। इस संबंध में बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर लोगों से ठगी करते थे।
इस संबंध में प्रेसवार्ता कर एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि गोड्डा जिला के पौड़ेयाहाट थाना में दर्ज मामले में शामिल इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा फोन-पे कस्टमर केयर बन कर ठगी की जाती थी। गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले सुंदर रजक, देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी सुंदर रजक, बसडीहा निवासी अंकित कापरी, दुमुहन निवासी लीलाधर यादव, मलघघरा निवासी पिंटु कुमार यादव, घोरमारा निवासी मुकेश कुमार रजक और विकास कुमार रजक सहित कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी विशाल कुमार, राजेश राउत, रवि कुमार राउत एवं सुमन कुमार शामिल है।
एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम पर लगातार नकेल कसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवघर पुलिस साइबर अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। बीते 1 मई से अब तक साइबर अपराध के 9 मामलों में पुलिस ने 55 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। इनके पास से पुलिस ने 3,59,500 रुपए नगद,
11 मोबाइल, 248 सिमकार्ड, 148 एटीएम, 63 पासबुक, तीन बाइक, 13 चेक बुक, तीन लैपटॉप, एक क्लोन मशीन और एक एक स्वाइप मशीन बरामद की है।