देवघर: देवघर एम्स के सभी कोड व विभाग का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है साथ ही रजिस्ट्रेशन की साइट को आभा से जोड़ने का काम चल रहा है। अगले 15 दिनों में आभा कार्ड योजना देवघर में लांच कर दिया जायेगा।
डॉ सौरभ वार्ष्णेय, निदेशक, एम्स, देवघर ने बताया कि आभा कार्ड बनवाने के बाद इलाज करवाने के लिए हर जगह पर रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । मरीज को जांच और बीमारी से संबंधित सारी डिटेल्स ऑनलाइन सेव रहती है। डॉक्टर द्वारा किये गये टेस्ट की रिपोर्ट को सालों तक संभालकर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ आइडी नंबर से मरीज की हेल्थ हिस्ट्री का पता चल जायेगा । देवघर एम्स को आभा कार्ड से जोड़ने का काम चल रहा है। जनवरी माह में ही आभा कार्ड को लांच कर दिया जायेगा।
आभा डिजिटल हेल्थ कार्ड है। केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत इसकी शुरुआत देश के कई एम्स व बड़े सरकारी अस्पताल में की जा चुकी है।
14 अंक वाले आभा आइडी कार्ड को देखकर डॉक्टर यह पता लगा पायेंगे कि आपने कहां-कहां इलाज कराया है और इससे पहले आपको क्या-क्या परेशानियां थीं , आपने क्या दवाइयां खायीं हैं । जिन लोगों ने आभा कार्ड बनवाया है उनको स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं का लाभ मिलता है ।