कोयलांचल संवाद संवाददाता रांची: ब्लॉक नीलामी और रेलवे को प्राइवेटाइजेशन करने के विरोध में मजदूर यूनियन 18 जुलाई को पूरे देशभर में हड़ताल पर रहेंगे। यह संयुक्त मजदूर यूनियन की बैठक में यूनियन नेताओं ने फैसला लिया है। यह जानकारी सीएमपीडीआई ट्रेड यूनियन के नेता अशोक यादव ने बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की संपति को बेचना चाहती है, और संपत्तियों को बेचकर बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है।
यूनियन ने हड़ताल के अंतिम दिन भी सीएमपीडीआई के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान किया। उन्होंने कहा कि शनिवार दोपहर बाद सभी ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को केंद्र सरकार ने घोषणा कर बताया कि 150 ट्रेनें अब प्राइवेट कंपनियां चलाएगी। केंद्र सरकार का ट्रेन प्राइवेट पर देने के बाद कहती है कि इससे देश का फायदा होगा, श्री यादव ने कहा ट्रेन बेचकर देश को कैसा फायदा होगा ? देश बेचकर कैसा फायदा होगा ? उन्होंने कहा कि जो सरकार देश की संपति बेचकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है वह देश भक्तो की सरकार नहीं है। उन्होंने कहा 18 जुलाई को कॉल ब्लॉक नीलामी खुलने का आखरी दिन है और उसी दिन एक दिवसीय हड़ताल पर पूरे देशभर के कोयला मजदूर हड़ताल पर रहेंगे।