बोकारो : धबनाद के बाद अब बोकारो से भी राहत की खबर आई है. पांच मरीज में से चार की कोरोना जांच रिपोर्ट दूसरी बार निगेटिव आई है. वहीं एक कोरोना मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. पूर्व में सभी पांचों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बीजीएच के कोविड-19 वार्ड में 9 कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है. वहीं एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की पूर्व में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. अब चारों मरीज को स्वास्थ्य विभाग बीजीएच से घर में कर सकता है क्वारंटाइन.
वहीं इससे पहले धनबाद से भी राहत की खबर आई है. धनबाद के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना की पुष्टि होने के बाद दोनों को धनबाद के पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां दोनों का इलाज किया गया, इलाज के बाद अब दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो राहत की बात है.
मालूम हो कि दोनों का पहला रिपोर्ट निगेटिव आया है, एक और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों को होम क्वारंटाइन किया जा सकता है. मालूम हो कि धनबाद के कुमारधुबी में 16 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी, वहीं 19 अप्रैल को धनबाद के हीरापुर से दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/breakingnews/big-breaking-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%80/