धनबाद: कोरोना को मात देने के लिए मंगलवार से धनबाद में मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर आने में सक्षम नहीं है उनके लिए काफी सहूलियत होगी और सभी लोग कोरोना का टीका ले सकेंगे.
धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय से धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, और सिविल सर्जन गोपाल दास ने दो मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एक वैन धनबाद के क्षेत्रों में रहेगी जबकि दूसरा वैन झरिया प्रखंड क्षेत्र में भेजी गयी है.
इसे बारे में सिविल सर्जन गोपाल दास ने बताया कि मोबाइल वैक्सीनेशन वैन का नंबर सार्वजनिक किया गया है. जहां भी 20 लोग इकट्ठा होंगे वहां मोबाइल वैक्सीनेशन वैन पहुंच जाएगी. वैन शहर के किसी मोहल्ले, अपार्टमेंट और गांवों में भी जायेगी. मोबाइल वैन में टीकाकरण के साथ कोरोना जांच की भी सुविधा होगी. इसमें डॉक्टर भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि आगे और भी मोबाइल वैक्सीनेशन वैन चालू की जायेंगी.
वही धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है जो मोबाइल वैक्सीनेशन वैन घर-घर भेजने की शुरुआत की गई है. इसके लिए जनता को भी जागरूक होना होगा और आगे बढ़ कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन करवाना होगा तभी हम कोरोना को पूरे देश से खत्म कर सकते हैं.