धनबाद: धनबाद के कुमारधुबी और डीएस कॉलोनी में मिले दोनों कोरोना पोजिटिव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इस संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि दोनों कोरोना पोजिटिव मरीज की दो बार जांच की गई। दोनों जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। दोनों को कोविड-19 हॉस्पिटल से घर भेज दिया जाएगा। उपायुक्त ने इसके लिए सभी चिकित्सकों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस पदाधिकारी, सफाई कर्मचारी सहित पूरी कोरोना योद्धाओं की टीम को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही लोगों से एक बार पुनः अपील करते हुए कहा कि वे बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करें। अति आवश्यक काम होने पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले। बार बार अपने हाथों को हैंड सैनिटाइजर से धोया करे। घर के बुजुर्गो और बच्चों की विशेष रुप से देखभाल करे। यदि कोई व्यक्ति अन्य जिला, राज्य से आया है तो इसकी सूचना निश्चित रूप से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए। उल्लेखनीय है कि धनबाद में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 16 अप्रैल को कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में सामने आया था। दूसरा मामला हीरापुर की डीएस कॉलोनी में 18 अप्रैल को सामने आया था।
डिलीवरी ब्वॉय को नहीं था कोरोना, अब राहत महसूस कर रहे पिज्जा उपभोक्ता
पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय की मृत्यु के बाद धनबाद शहर के सैकड़ों लोग दो दिन से खौफ के साये में जी रहे थे। अब सभी लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है। जांच से साफ हो गया है कि उसे कोरोना नहीं था और माैत का कारण कुछ और था। घर पर पिज्जा मंगा कर खाने वाले डरे हुए थे कि कहीं डिलीवरी ब्यॉय से उन तक कोरोना का वायरस न पहुंच जाए। पीएमसीएच में 24 अप्रैल को हीरापुर के आदर्श नगर के एक 23 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई थी। वह फूड सप्लाई कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। पिछले दिनों तबीयत खराब होने पर उसे पीएमसीएच में क्वारंटाइन किया गया था। अस्पताल से क्वारंटाइन अवधि के दाैरान ही भाग कर घर आ गया था। उसकी मृत्यु के बाद डॉक्टरों की टीम ने कोरोना के संदेह में जांच के लिए उसका सैंपल लिया। शनिवार की रात उसकी जांच रिपोर्ट आई। रिपोर्ट निगेटिव है।