धनबाद: धनबाद के बरवाअड्डा में गुरुवार की शाम हवाई पट्टी से उड़ान भरने के दो मिनट के अंदर ही बिरसा मुंडा पार्क के पास एक ग्लाइडर क्रैश हो गया था। दुर्घटनाग्रस्त यह ग्लाइडर हवाई पट्टी के बगल में स्थित एक घर के अंदर जा गिरा था। ग्लाइडर में दो लोग सवार थे। इधर, शुक्रवार को इस मामले की जांच करने के लिए कोलकाता से एक टीम धनबाद पहुंची। मौके पर पहुंचकर टीम के सदस्यों ने हादसे के कारणों की जांच की। प्रारंभिक जांच में टीम ने पाया कि उड़ान भरने से पहले ग्लाइडर की रूटीन जांच नहीं की गई, जबकि उड़ान भरने से पहले फ्यूल से लेकर इसके तमाम तकनीकी बिंदुओं की जांच की जानी चाहिए। इसे काफी हद तक दुर्घटना को रोकने में मदद मिलती है। हालांकि टीम का कहना है कि ग्लाइडर की ब्लैक बॉक्स की जांच से ही सही कारणों का पता चलेगा। टीम इसके पायलट कैप्टन बलवंत कुमार से भी पूछताछ करेगी। ग्लाइडर क्रैश में घायल हुए कुश कुमार ने अपने मोबाइल से दो मिनट का वीडियो भी बनाया था। टीम इस वीडियो की भी जांच कर रही है। बता दें कि गुरुवार की शाम पायलट कैप्टन बलवंत कुमार ने 14 वर्षीय कुश को लेकर उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 83 सेकेंड के अंदर ही ईंधन का प्रेशर कम होते ही इंजन बंद हो गया, जिसकी वजह से बिरसा मुंडा पार्क के एक मकान के पिलर से ग्लाइडर जा टकराया। हादसे में ग्लाइडर पर सवार दोनों लोगों को आंशिक चोट आई थी।
Add A Comment