गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र स्थित बासा नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से तीन युवक पानी के बीच फंस गए। तीनों ने नदी के बीच स्थित एक चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई। युवक नदी में बह रही लकड़ी को चुन रहे थे और इसी दौरान लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। करीब तीन घंटे तक वो चट्टान पर ही फंसे रहे। इसके बाद जलस्तर कम होने पर वो खुद ही नदी से बाहर निकल आए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी के किनारे अभिषेक कुमार (34), सिकंदर लोहरा (27) और अविनाश सिंह बाढ़ के पानी से बह कर आई लकड़ियों को निकाल रहे थे। नदी में पानी कम होने की वजह से तीनों बीच में चले गए। इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा। तीनों ने जान बचाने के लिए चट्टान पर शरण लेना सही समझा। तीनों 3 बजे से नदी के बीच फंसे रहे। नदी का जलस्तर कम होने पर तीनों युवक बाहर निकल आए।