चितरपुर : झारखंड में रविवार को नशे में धुत बिहार के एक ड्राइवर ने रामगढ़ जिला के चितरपुर थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. एक महिला के बारे में बताया जा रहा है कि उसका पैर कट गया है. महिला मृतक उत्तम कुमार (38) की पत्नी है. यह दंपती बोकारो के सेक्टर-9 स्थित भदुआ का रहने वाला है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से टकराने के बाद बाइक पर सवार उत्तम कुमार करीब 15 फुट तक हवा में उछलकर कार पर गिरा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पत्नी बालिका देवी का दुर्घटना में पैर कट गया. उधर, दो अन्य लोग जो घायल हुए हैं, उनके नाम लतीफ अंसारी और ताहिरा परवीन हैं. रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के रायपुरा के रहने वाले लतीफ और ताहिरा भी पति-पत्नी हैं.
दुर्घटना रामगढ़-बोकारो मार्ग के कि मुरुबंदा के समीप रविवार को दोपहर में एक कार ने एक-एक कर तीन बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. यहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को राजधानी रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि टाटा टिगोर कार (बीआर31ए जे-3213) रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी. कर चालक नशे में धुत था. कार की स्पीड भी बहुत अधिक थी. गलत साइड में गाड़ी चला रहा था और इसी दौरान तीन बाइक सवारों को रौंद दिया.
कार की टक्कर से 15 फुट ऊपर हवा में उड़ा युवक
कार की चपेट में एक स्प्लेंडर और एक पल्सर बाइक आयी. इन्हें टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में कार सवार ने एक बुलेट (जेएच09ए आर-4639) को भी जोरदार टक्कर मार दी. बुलेट पर सवार व्यक्ति 10-15 फुट ऊपर हवा में उड़ गया. इसके बाद वह कार पर गिरा और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस वहां पहुंची और उत्तम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना में बरियातू निवासी कृष्णा कुंदन और एक महिला व एक बच्चा भी घायल हुए हैं. घटना के बाद यहां सैकड़ों महिला, पुरुष की भीड़ जुट गयी.
पुलिस ने पीसीआर से घायलों को पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना के एएसआइ अखिलेश सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पीसीआर वाहन से ही अस्पताल पहुंचाया. वहीं एसआइ अभय कृष्ण गिरि भी वहां पहुंचे और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने नशे में धुत कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
बाल-बाल बचा फलेंद्र, ड्राइवर को पकड़ा
घटना के बाद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार बरियातू निवासी फलेंद्र महतो इस घटना में बाल-बाल बच गया. उसने टाटा टिगोर कार के चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. ग्रामीणों ने बताया कि कार में सवार चालक सहित सभी लोग नशे में धुत थे. कार में शराब की कई बोतलें रखी थीं. कार की रफ्तार बहुत तेज थी. चालक ने अपना नाम राजेश कुमार यादव बताया है. वह सोनपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि तीन लोगों के साथ बोकारो अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था.